पटनाः बीएसईबी दिनों-दिन नए कीर्तिमान गढ़ता जा रहा है. बोर्ड ने पहले इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंट को तय समय से पहले जारी करके सफलता दर्ज की थी. अब मैट्रिक के कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का परिणाम मात्र सात दिनों में जारी कर बोर्ड के इतिहास में नया पन्ना जोड़ दिया.
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष किशोर आनंद ने संयुक्त रूप से मैट्रिक कंपार्टमेंट का परिणाम जारी किया. इस परीक्षा में 66,295 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें 48,648 छात्र उतीर्ण हुए. वहीं 757 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन तो वहीं सेकेंड डिवीजन से पास करने वाले 9,932 छात्र रहे हैं. 35,421 छात्र थर्ड डिवीजन से ही पास किए.