पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने ड्रग इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती (BPSC Recruitment on vacant posts of Drug Inspector) निकाली है. यह भर्ती 55 रिक्त स्थानों के लिए की जाएगी. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 55 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. योग्य अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2022: BPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
जानिए क्या है शैक्षणिक योग्यता:बीपीएससी द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर के 55 रिक्त पदों (Bihar Public Service Commission Vacancy) पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष है. वहीं आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है. इस पद पर भर्ती के लिए विस्तृत जानकारी बीपीएससी के आधिकारिेक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन:ड्रग इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्तीप्रकिया में शामिल होने के लिएसामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए देने होगें. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी. वहीं योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 9 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-BPSC ने प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड