पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने आखिरकार ऑडिटर की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. 25 अप्रैल को यह परीक्षा होने वाली थी. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद बीपीएससी ने अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी करते हुए परीक्षा संचालन की बात कही थी.
यह भी पढ़ें:महामारी में भी परीक्षा लेने को बेचैन BPSC, जारी किया एडमिट कार्ड
बीपीएससी के इस निर्णय को लेकर अभ्यर्थी खासे नाराज थे. ईटीवी भारत में भी आपको यह खबर दिखाई थी कि किस तरह बिहार लोक सेवा आयोग ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद 25 अप्रैल को परीक्षा कराने का निर्णय लिया था लेकिन आखिरकार बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. नई तिथि की घोषणा बीपीएससी बाद में करेगा.
बता दें कि बिहार में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति भयावह है. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख कर यूजीसी नेट और इंजीनियरिंग परीक्षा समेत सभी मुख्य परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं.