नई दिल्ली/पटना: बीपीएससी ने 30वां न्यायिक सेवा प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में श्रुति सिया ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर शशांक शेखर जबकि तीसरा स्थान गौरव ने हासिल किया है. इस इंटरव्यू में कुल 1024 उम्मीदवार शामिल हुए थे. फाइनल रिजल्ट शुक्रवार देर रात को जारी किया गया.
30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता (30th BPSC) परीक्षा साक्षात्कार के लिए बुलाए गए कुल 1080 उम्मीदवारों का साक्षात्कार 21 अक्टूबर 2019 से 27 नवंबर 2019 के बीच किया गया था. इसमें से कुल 303 उम्मीदवारों को साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता के लिए दिए जाने वाले 35 पर्सेंट से कम अंक प्राप्त हुए. जज बनने के लिए होने वाली परीक्षा में 303 को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा 10 को अन्य कारणों से शामिल नहीं किया गया. बाकी उम्मीदवर जो 30th Bihar Judicial Services Competitive Examination में शामिल हुए थे उनका फाइनल रिजल्ट आ गया है.