बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सलमान-आमिर की जोड़ी बनाने वाले निर्माता विनय सिन्हा का निधन, सिवान से जाकर बॉलीवुड में पाई सफलता

फिल्म निर्माता विनय सिन्हा ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी. अगले कुछ सालों तक वो फिल्म के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट से जुड़े रहे. इस दौरान वो ‘रफू चक्कर’, ‘आ गले लग जा’ और ‘भाई हो तो ऐसा’ जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन इंचार्ज भी रहे.

विनय सिन्हा
विनय सिन्हा

By

Published : Jan 25, 2020, 5:47 PM IST

पटना: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान को पहली बार पर्दे पर एक साथ उतारने वाले मशहूर फिल्म निर्माता विनय सिन्हा का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी फिल्म पत्रकार कोमल नाहटा ने 24 जनवरी की शाम एक ट्वीट करते हुए दी. हालांकि, विनय की मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.

बिहार के सिवान से जाकर मुंबई में अपनी जगह बनाने वाले विनय सिन्हा ने रफूचक्कर फिल्म भी बनाई थी. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज भी बनाये थे.

बॉलीवुड में बनाई अपनी जगह
विनय सिन्हा ने सिवान से वर्षों पहले भागकर मुंबई में बॉलीवुड में संघर्ष किया और वहां अपनी जगह बनाई. वे 1994 में फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' बनाकर चर्चा में आए. इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान एक साथ पर्दे पर नजर आए. ये फिल्म एक कॉमेडी मूवी थी, जिसकी चर्चा आज भी होती है. क्योंकि इस फिल्म के बाद दोबारा आमिर खान और सलमान एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए.

नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्माता विनय सिन्हा

विनय सिन्हा फिल्ममेकर के अलावा इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यानी वाइस प्रेजिडेंट भी थे. वहीं, विनय सिन्हा की बेटी प्रीति अभी फिल्म निर्माण में हाथ आजमा रही है. वो मशहूर गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की जिंदगी पर फिल्म बना रही हैं.

70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में मारी एंट्री
बता दें कि फिल्म निर्माता विनय सिन्हा ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी. अगले कुछ सालों तक वो फिल्म के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट से जुड़े रहे. इस दौरान वो ‘रफू चक्कर’, ‘आ गले लग जा’ और ‘भाई हो तो ऐसा’ जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन इंचार्ज भी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details