पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. वहीं, जिले के मसौढ़ी में बीजेपी के युवा मोर्चा ने चुनाव की तैयारियों की कमान अपने हाथों में ले ली है. इसको लेकर मसौढ़ी में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से एक विशेष बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. वहीं, बैठक की अध्यक्षता मसौढ़ी बीजेपी युवा नगर अध्यक्ष शशिकांत ने की. साथ ही इस मौके पर बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के पटना ग्रामीण जिलाध्यक्ष आयुष्मान कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए. बैठक में आयुष्मान कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के समय विधानसभा चुनाव की तैयारियां करना काफी मुश्किल भरा है. लेकिन हौसलों से हम इसे पूरा करेंगे.