पटनाः भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता का नक्शा टटोलने में जुट गई है. पार्टी विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने जा रही है. आम लोगों से सुझाव के लिए पार्टी योजना बना रही है. वहीं पार्टी की और से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिसके जरिए आम लोग सुझाव दे सकेंगे.
लोगों के सुझाव पर बनेगा विजन डॉक्यूमेंट
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया. जिसके जरिए आम लोग घोषणा पत्र को लेकर सुझाव दे पाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के हर वर्ग से सुझाव मांगे हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि हम किसान, पंचायत प्रतिनिधि, युवा, छात्र सबसे सुझाव की उम्मीद करते हैं और जो आम लोग सुझाव देंगे. उसके आधार पर हम विजन डॉक्यूमेंट बनाएंगे और एनडीए कभी वह घोषणा पत्र सहमति के आधार पर हो सकता है.
BJP जारी करेगी विजन डॉक्यूमेंट, मिस कॉल के जरिए लोगों से लिए जाएंगे सुझाव
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया. जिसके जरिए आम लोग घोषणा पत्र को लेकर सुझाव दे पाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के हर वर्ग से सुझाव मांगे हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि हम किसान, पंचायत प्रतिनिधि, युवा, छात्र सबसे सुझाव की उम्मीद करते हैं और जो आम लोग सुझाव देंगे. उसके आधार पर हम विजन डॉक्यूमेंट बनाएं
patna
प्रधानमंत्री ने की संकटकाल में बिहार की मदद
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकटकाल में बिहार की चिंता की और 8 महीने तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिए. किसानों के लिए पैकेज की घोषणा हुई. इसके अलावा उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री ने पैकेज दिए.