बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुद को युवाओं का चेहरा बताने वाले तेजस्वी यादव PU छात्रसंघ चुनाव में खारिज: BJP

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ (Patna University Student Union) के चुनाव संपन्न हो गए हैं. लेकिन चुनाव में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और पटना विश्वविद्यालय रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था. चुनाव के नतीजों पर भाजपा ने राजद और जदयू को कटघरे में खड़ा किया हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि (BJP targets Tejashwi Yadav) राजद के युवराज और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को छात्रों ने नकार दिया है. पढे़ं पूरी खबर...

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

By

Published : Nov 20, 2022, 5:15 PM IST

पटना:पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव (PU Student Union Election) में राजद और जदयू ने पूरी ताकत झोंक रखी थी लेकिन जीत आखिरकार जनता दल यूनाइटेड को मिली. राजद के हाथ निराशा लगी. छात्रों ने चुनाव के दौरान जमकर बवाल काटा और पत्रकारों के साथ मारपीट भी की. चुनाव के दिन पूरा पटना विश्वविद्यालय रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था. छात्रों ने एक ओर जहां गोलीबारी की. वहीं, दूसरी तरफ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया. पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. भाजपा ने पटना विश्वविद्यालय चुनाव को लेकर पर राजद और जदयू को कटघरे में खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें-PU छात्रसंघ चुनाव की काउंटिंग शुरू, रात 2 बजे तक आ जाएंगे फाइनल नतीजे

BJP प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना :भारतीय जनतापार्टी की ओर से पटना छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा गया है कि (BJP targets Tejashwi Yadav over PU student union elections) युवाओं ने जहां तेजस्वी के नेतृत्व को खारिज किया. वहीं, चुनाव के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडागर्दी की. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP Spokesperson Arvind Singh) ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में राजद के युवराज बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) जी को छात्रों ने नकार दिया है.

'बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को छात्रों ने नकार दिया है. युवाओं का चेहरा बनने के पहले एक बार वह अपना आईना में चेहरा जरूर देख लें. चुनाव में जदयू के बड़े नेता कूद पड़े थे और इलेक्शन में जमकर धनबल का दुरुपयोग हुआ. प्रशासनिक मदद भी जदयू उम्मीदवार को मिली.'- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

PU छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न :गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावशांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शुक्रवार को मतदान के बाद देर शाम से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया शनिवार सुबह 4:30 बजे समाप्त हुई. इस चुनाव में छात्र जेडीयू का सेंट्रल पैनल के 5 पदों में 4 पदों पर कब्जा (Student JDU won four seats in PU student union election) हुआ. छात्र जेडीयू की ओर से अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर संध्या कुमारी और कोषाध्यक्ष के पद पर रविकांत ने जीत दर्ज की. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विपुल कुमार ने महासचिव के पद पर जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details