बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ नए मतदाताओं को साधने की कोशिश में बीजेपी,  5 हजार से ज्यादा IT एक्सपर्ट एक्टिव

सोशल मीडिया के जरिए पार्टी नए मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश में जुटी है. पार्टी के 5 हजार से ज्यादा आईटी एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर काम कर रहे हैं.

प्रदेशभर में सक्रिय हैं आईटी एक्सपर्ट

By

Published : Apr 21, 2019, 3:01 AM IST

पटनाः बिहार में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और 23 अप्रैल को तीसरे चरण के चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनावों पर भाजपा की नजर युवा मतदाताओं पर हैं. सोशल मीडिया के जरिए पार्टी नए मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश में जुटी है. पार्टी के 5 हजार से ज्यादा आईटी एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर काम कर रहे हैं.

बिहार में तकरीबन डेढ़ करोड़ ऐसे मतदाता हैं जो इन लोकसभा चुनावों पर पहली बार मतदान करेंगे. भाजपा ने ऐसे युवा मतदाताओं को टारगेट किया है और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें पार्टी और नरेंद्र मोदी से जोड़ा जा रहा है. पूरे बिहार में बीजेपी की ओर से ज्यादातर जिलों में आईटी सेल स्थापित किया गया है.

युवाओं से रूबरू करवाना मकसद
प्रदेश कार्यालय मैं आईटी सेल के इंचार्ज मनन कृष्ण ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए हम युवाओं को जोड़ने में कामयाब हो रहे हैं. लिहाजा पार्टी बड़ी संख्या में युवाओं से जुड़ रही है. कई युवा अपनी समस्याओं को भी बता रहे हैं जिसका समाधान करने की कोशिश करते हैं. वे कहते हैं कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों ओर से संचार संभव है.

ज्यादातर जिलों में आईटी सेल स्थापित

चुनाव आयोग और सोशल मीडिया
भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हैं. अगर सोशल मीडिया पर विपक्ष अनर्गल आरोप लगाता है तो उसका करारा जवाब भी दिया जाता है, लेकिन हमारी सोच सकारात्मक है. वहीं, रही चुनाव आयोग की कार्रवाई की बात तो आचार संहिता के नियमों के तहत ही पार्टी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details