पटनाःबिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan and Tarapur) पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर सियासी घमासान जारी है. सभी दल इन दोनों सीटों पर अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए कमर कस चुके हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राहुल-प्रियंका जैसे बड़े चेहरे तो नहीं हैं, लेकिन नए नवेले कांग्रेस में शामिल कन्हैया कुमार को जगह दी गई है. इस पर बीजेपी ने हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में टॉप पर मीरा और 17वें नंबर पर कन्हैया, बिहार साधने गुजरात से आएंगे ये नेता
कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए युवा चेहरा कन्हैया कुमार को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. इसपर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने पहले ही उपचुनाव में हथियार डाल दिया है. उन्होंने कहा कि सोनिया-राहुल-प्रियंका को तो स्टार प्रचारक हैं नहीं, टुकड़े-टुकड़े गैंग के कन्हैया कुमार को स्टार प्रचारक बनाया गया है. लेकिन बिहार की जनता कांग्रेस को इस बार भी आईना दिखा देगी और दोनों सीटें एनडीए के खाते में आएगी.
कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर होने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शत्रुघ्न सिन्हा, तारिक अनवर, कन्हैया कुमार, मीरा कुमार, अखिलेश सिंह, शकील अहमद, शकील अहमद खान, प्रभारी भक्त चरणदास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई दिग्गजों का नाम हैं.
वहीं, जिग्नेश मेवाणी, हार्दिक पटेल, मोहम्मद जावेद, निखिल कुमार, प्रेम चंद्र मिश्रा, अवधेश सिंह समेत कुछ और कद्दावर नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. अनुभवी से लेकर युवा नेताओं को इसमें तरजीह दी गयी है. बता दें कि कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दो नवंबर को नतीजे आएंगे.
बता दें कि इन दिनों सीटों पर इस बार मुकाबला काफी कठिन है. इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला न होकर मुकाबला आपस में ही हो गया है. एनडीए की ओर से जेडीयू ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारा है. लेकिन महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं और कांग्रेस ने भी. एलजेपी(आर) के सिंबल पर भी इन सीटों से प्रत्याशी मैदान में हैं. कुशेश्वरस्थान सीट से पप्पू यादव ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लुरल्स भी मैदान में है. इस लिहाज से विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मुकाबला काफी कठिन दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में NDA का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है बेहतर, इस बार RJD-कांग्रेस ने जीत की राह बनाया आसान!