बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जब शहाबुद्दीन पकड़े गये तो अनंत सिंह भला कैसे बचेंगे, जल्द होंगे गिरफ्तार'

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि विधायक के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद मिलना ही दर्शाता है कि वह अपराधी प्रवृत्ति के आदमी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने योजना बनाई थी. भले ही वह फरार हो गए हो. लेकिन, पुलिस भी तलाश में जुटी है.

बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Aug 18, 2019, 4:42 PM IST

पटना:बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने मोकामा विधायक अनंत सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सुशासन की सरकार है. कितना भी बड़ा आदमी हो गुनाह करने पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पत्रकार हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन को जेल जाना पड़ी. ठीक उसी प्रकार अनंत सिंह पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

'पकड़े जाएंगे अनंत सिंह'
निखिल आनंद ने कहा कि विधायक के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होना ही दर्शाता है कि वह अपराधी प्रवृत्ति के आदमी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने योजना बनाई थी. भले ही वह फरार हो गए हों. लेकिन, पुलिस भी तलाश में जुटी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

'बीजेपी किसी को फंसाती नहीं'
निखिल आनंद ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. बीजेपी किसी को फंसाने का काम नहीं करती है और न ही किसी को बचाती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनंत सिंह पर कार्रवाई हो रही है. उससे साफ लगता है कि उनका बचना अब मुश्किल है. लेकिन, अगर अनंत सिंह बेगुनाह हैं तो वह कोर्ट जाकर अपनी बेगुनाही का सबूत दे सकते हैं.

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक के पैतृक गांव नदवां में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 1 AK-47, 2 ग्रेनेड और 26 गोलियां बरामद की थी. छापेमारी के बाद पटना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि, 'गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक AK-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.' अनंत सिंह पर बाढ़ थाना में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details