पटना:बिहार की राजनीति (Bihar Politics ) में इन दिनों शब्दों के बाण जमकर चलाए जा रहे हैं. राजनीतिक बयानबाजी से लेकर एक दूसरे पर छींटाकशी करने से भी नेता बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशांत किशोर की पॉलिटिक्स में एंट्री ने आग में घी का काम कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर हमला करने के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद राजद खेमे में खलबली मच गई है. दरअसल संजय जायसवाल ने कहा कि 90 के दशक में लालू राज (lalu prasad yadav) के दौरान गुंडों मवालियों (Goons And Mawali Used To Become MLA) को विधायक सांसद बनाया जाता था.
पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बड़ा हमला, बोले- राजनीतिक धंधेबाज हैं प्रशांत किशोर
'लालू राज में गुंडे-मवाली बनते थे विधायक': संजय जायसवाल ने कहा कि 90 के दशक से पहले जो कांग्रेस के नेता होते थे उनमें एक तबका होता था वो बूथ लूटने आए थे. उसके बाद बूथ लुटेरे और गुंडों ने सोचा कि हम इनके लिए बूथ क्यों लुटे, इससे अच्छा हम विधायक सांसद क्यों ना बन जाए. 90 के दशक में लालू के राज में एक तबका आया किसी भी समाज का गुंडा मवाली हो वह विधायक और सांसद बनना शुरू हो गया. साल 2000 के दशक में एक और तबका आया जो कहता था हम जाति के नाम पर समाज सेवा करेंगे. हमें नेता नहीं बनना, लेकिन वे भी नेता बनते थे. अब राजनीतिक धंधेबाज समाज की सेवा करने की बात कहते हैं.
राजद का पलटवार: वहीं राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा 1990 दशक के विधायकों और सांसदों को गुंडा और मवाली कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते की है उन्होंने कहा कि भाजपा के सिमटते जनाधार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को मानसिक दिवालियापन का शिकार बना दिया है. उन्हें किसी अच्छे मनोचिकित्सक से इलाज की जरूरत है.