पटना: राज्यपाल फागू चौहान के बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने राज्यपाल के इस बयान को सही ठहराया है. दरअसल, फागू चौहान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान कहा था कि 'जिन लोगों ने मुझे राज्यपाल बनाया मैं उनका शुक्रिया भी अदा नहीं कर सकता. अगर मैं ऐसा करता हूं तो मीडिया इसे अलग तरीके से पेश करेगी.' पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राज्यपाल ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. उन्होंने जो कहा वह सही है. उन्होंने यह भी कहा कि फागू चौहान को जिस सरकार ने सम्मानजनक पद दिया, अगर वह उसका समर्थन करते हैं तो इसमें हर्ज क्या है?
राज्यपाल फागू चौहान को मिला BJP का साथ, कहा- पद देने वाले का समर्थन करने में कोई हर्ज नहीं
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने एक अत्यंत पिछड़े जाति के नेता को इतना बड़ा पद दिया है जो कि बड़े सम्मान की बात है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने एक अत्यंत पिछड़े जाति के नेता को इतना बड़ा पद दिया है जो कि बड़े सम्मान की बात है. राज्यपाल फागू चौहान ने कार्यक्रम में बयान देकर अपनी खुशी जताई है, जो जायज है. राज्यपाल फागू चौहान ने इसमें कुछ भी गलत नहीं किया. हम उनके साथ हैं.
सुमो ने की थी पीएम मोदी की तारीफ
फागू चौहान ने जिस कार्यक्रम में यह बातें कही थी, उसी कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग को सम्मान देने का काम किया है. इसका ताजा उदाहरण राज्यपाल फागू चौहान है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. बिहार जैसे 11 करोड़ की आबादी वाले राज्य का राज्यपाल कोई अति पिछड़े वर्ग का होगा. आजादी के 70 साल बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस काम को सच कर दिखाया.