पटना:चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार देने को लेकर सुर्खियों में हैं. तेजस्वी ने एक पोर्टल बनाया है, जिसे लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं.
तेजस्वी के दावे पर BJP का पलटवार- 'अपहरण और लूट उद्योग में युवाओं को रोजगार दे सकते हैं नेता प्रतिपक्ष'
बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हैं. विपक्ष की ओर से लगातार सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, सत्तापक्ष के नेता भी पलटवार करते दिख रहे हैं.
दरअसल, बिहार जैसे राज्यों के लिए बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार की तलाश है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए कार्ड खेला है. तेजस्वी ने एक पोर्टल बनाकर युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है तेजस्वी के पहल पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं.
'तेजस्वी के बहकावे में नहीं आएंगे युवा'
भाजपा प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा है कि जब लालू यादव की सत्ता थी. तब लोगों को रोजगार नहीं दिए गए, उस समय अपहरण और लूट का उद्योग चलता रहा. लालू यादव नौकरी के नाम पर लोगों से जमीन लिखवा दे रहे हैं. तेजस्वी एक बार फिर रोजगार के नाम पर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. लेकिन युवा इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.