पटना:वीआईपी चीफ मुकेश सहनी(VIP Chief Mukesh Sahni) की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक बार फिर बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला (BJP Attack Mukesh Sahni) है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP Spokesperson Ram Sagar Singh) ने कहा कि वे जो आरोप बीजेपी नेतृत्व पर लगा रहे हैं, वो निराधार है. हमने शुरू से गठबंधन के साथियों के लिए कुर्बानियां दी हैं. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने ऐसा किया था. तब हमने अपनी सीटिंग सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें: बिहार में खेला होबे! मुकेश सहनी से मिलने पहुंचे तेजस्वी के 'खास दूत', बाहर निकलकर कह दी ये बात
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव तो मुकेश सहनी को याद ही होगा. जब गठबंधन के लिए हमलोगों ने बोचहां सीट (जहां से बेबी कुमारी विधायक थीं) वीआईपी को देने का काम किया था, बावजूद इसके जो बात वो आज कह रहे हैं वो निराधार है. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया में बात करने से कुछ भी नही होता है, अगर उन्हें बीजेपी से कोई बात कहनी है तो साथ बैठें. फिलहाल बोचहां सीट को लेकर उन्हें गठबंधन के साथियों से मिलकर बात करनी चाहिए.
रामसागर सिंह ने कहा कि आज मुकेश सहनी लालू यादव की विचारधारा की बात कर रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि जिस विचारधारा की वो बात कर रहे हैं, वो लंपटवाद और परिवारवाद की विचारधारा है. जिसे बिहार की जनता ने सिरे से नकारा है. अगर फिर भी मुकेश सहनी को वही विचारधारा पसंद आ रही है तो वो जा सकते हैं. हम उनको उस विचारधारा के लिए मुबारबाद देते हैं.