बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को कोई स्वीकार करे तो उनका भाजपा में स्वागत'

बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल (BJP leader Prem Ranjan Patel ) ने कहा कि हमलोगों के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और राष्ट्र के लिए नरेंद्र मोदी आवश्यक हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जो भी स्वीकार करेगा तो उसका बीजेपी में स्वागत है. इस तरह से एक बार फिर बीजेपी ने यह इशारा कर दिया है कि अगर नीतीश कुमार भी मोदी के नेतृत्व को स्वीकर कर लेते हैं तो उनका बीजेपी स्वागत करेगी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 22, 2023, 7:45 PM IST

बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल का बयान

पटना: बिहार में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल औरउपेंद्र कुशवाहाकी तस्वीर उजागर होने के बाद से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा के सुर भी बदल गए हैं. इस पर प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत संबंध के तहत उपेंद्र कुशवाहा से मिलने गया था. अब लोग इसके अलग मायने निकालें तो इसमें क्या कहा जाए. जहां तक बीजेपी में आने की बात है तो जो भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करेगा उसका स्वागत है, चाहे वो कोई भी हो. यानी की नीतीश कुमार भी अगर नेतृत्व स्वीकार करेगा उसका स्वागत है.(BJP soft corner for Upendra Kushwaha)

ये भी पढ़ेंःUpendra Kushwaha With BJP Leaders: अरे ये क्या... प्रेम रंजन पटेल से मिले उपेंद्र कुशवाहा, BJP में जानें की अटकलें तेज

व्यक्तिगत कारणों से उपेंद्र कुशवाहा से मिला थाः प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के बीमार होने की जानकारी मिलने पर मैं उनसे मिलने एम्स गया था. उपेंद्र कुशवाहा हमारे पुराने साथी रहे हैं. 2014 में एनडीए ने तीन सीट दी गई थी और तीनों जगह जीते थे. ऐसे में वह सहयोगी तो रहे ही हैं. राजनीति संभावनाओं का खेल है और उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में रह चुके हैं. यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. इसमें कोई शक नहीं है. कभी भी कोई कहीं आ जा सकता है.

मोदी नेतृत्व को स्वीकारने वाले सभी लोगों का एनडीए में स्वागतः प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि किसी भी नेता की अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा हो तो उसका एनडीए में स्वागत है प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार का भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा हो तो उनका भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में स्वागत है. हमारा ध्येय राष्ट्र को मजबूत करना है. हमलोगों के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और राष्ट्र के लिए नरेंद्र मोदी आवश्यक हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जो भी स्वीकार करेगा तो उसका बीजेपी में स्वागत है.

उपेंद्र कुशवाहा ही बता सकते कौन नेता बीजेपी के संपर्क मेंः मिशन बदलापुर पर प्रेम रंजन पटेल ने कहा हमलोग बदला नहीं लेते हैं. हमलोगों का मकसद विकास है. जेडीयू के बड़े नेताओं के बीजेपी के संपर्क में होने पर उन्होंने कहा कि अब यह तो उपेंद्र कुशवाहा ही बता सकते हैं. क्योंकि वह जेडीयू को अच्छी तरह से जानते हैं. समझते हैं और देखते हैं. इसलिए वही बता सकते हैं कि कौन ऐसे लोग हैं जो बीजेपी के संपर्क में हो सकते हैं. इस तरह से देखे तो भाजपा का रुख भी अब नीतीश कुमार या उपेंद्र कुशवाहा को लेकर मुलायम है.

"हमलोगों के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और राष्ट्र के लिए नरेंद्र मोदी आवश्यक हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जो भी स्वीकार करेगा तो उसका बीजेपी में स्वागत है. मैं व्यक्तिगत संबंध के तहत उपेंद्र कुशवाहा से मिलने गया था. अब लोग इसके अलग मायने निकाले तो इसमें क्या कहा जाए. जहां तक बीजेपी में आने की बात है तो जो भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करेगा उसका स्वागत है, चाहे वो कोई भी हो"-प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details