बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सत्यपाल मलिक के बयान पर बोली BJP- होगी जांच

बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि पूर्व राज्यपाल के बयान को लेकर उनसे सबूत मांगनी चाहिए. बिना सबूत इस तरह की बातें करना उचित नहीं है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 29, 2019, 12:02 PM IST

पटना: बिहार को लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान काफी सुर्खियों में है. इसको लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि उनके आरोप का अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है. ऐसा अगर हुआ है, तो इसकी जांच की जाएगी.

प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में जमीन को लेकर सत्यपाल मलिक के आरोप को सरकार जांच करेगी. अभी तक ऐसे मामले की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है. जमीन अगर पशुओं के नाम हुआ है. इस तरह का अगर फर्जीवाड़ा हुआ है, तो इसकी जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी.

सत्यपाल मलिक के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

'उनसे सबूत मांगनी चाहिए'
वहीं, बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि पूर्व राज्यपाल के बयान में लगाए आरोप की सही जानकारी नहीं है. सत्यपाल मलिक से इसकी सबूत मांगनी चाहिए. बिना सबूत इस तरह की बातें करना उचित नहीं है. अभी उनके आरोप की भी जांच होनी चाहिए. साथ अगर गलत बयान है, तो ऐसा बयान देना भी दुखद है.

ये भी पढ़ें:लालू की जमानत याचिका पर रांची हाई कोर्ट में फैसला आज

'यहां जमीन जानवरों के नाम पर है'
बता दें कि बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में 5000 बीघा से अधिक वाले जमींदार हैं. उन्होंने अपनी जमीन जानवरों के नाम लिख रखी है. इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details