बागेश्वर सरकार को लेकर पोस्टर वार पटना: बिहार में बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. राजद के नेता जहां इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के नेता खुलकर बाबा का समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने पोस्टर लगाकर बाबा बागेश्वर का समर्थन किया है. पोस्टर में लिखा है कि विपक्षियों में मची है खलबली, आ रहे है बजरंगबली.. समर्थन में खड़ा है नवाब अली.. वहीं एक पोस्टर में लिखा है बागेश्वर सरकार का विरोध करने वालों को पागलखाने और पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
पढ़ें-'Bageshwar Baba देशद्रोही है'.. मंत्री तेजप्रताप यादव ने फिर दिया विवादित बयान
बागेश्वर बाबा के पटना आगमन पर पोस्टर वार: इस तरह का स्लोगन लिखकर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री नवाब अली ने बाबा बागेश्वर का समर्थन किया है और कहा है कि बाबा का जिस तरह से राजद के नेता विरोध कर रहे हैं, यह सनातन धर्म का विरोध है. जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी. दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाकर बाबा के विरोधियों को पागलखाना या पाकिस्तान जाने की सलाह तक दे डाली है.
बीजेपी के अल्संख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर बीजेपी ने आरजेडी को दी पाकिस्तान जाने की सलाह: बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर हो रही सियासत ने अब पोस्टर वार का रूप ले लिया है. पोस्टर के जरिए आज बीजेपी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा है. बता दें कि बुधवार को पटना में विपक्ष ने बाबा बागेश्वर के पोस्टर फाड़कर अपना विरोध जताया था. उसके बाद बीजेपी खुलकर पोस्टर के जरिए राजद पर हमलावर दिख रही है. बीजेपी के अल्संख्यक कार्यकर्ता भी अब खुलकर पोस्टर लगाकर विपक्ष पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर अभी भी राजद के नेता हमलावर हैं जबकि बीजेपी खुलकर बाबा के पक्ष में पोस्टर लगाकर समर्थन कर रही है.
13 मई को बागेश्वर सरकार आ रहे पटना: बागेश्वर सरकार का पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक कार्यक्रम है. इसका आरजेडी विरोध कर रही है. मंत्री तेजप्रताप ने बागेश्वर सरकार के विरोध का ऐलान किया है. बता दें कि नौबतपुर में पांच दिनों तक धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम है. तेतर मठ में हनुमान कथा करने का कार्यक्रम है. भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. कथा वाचन के लिए 13 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल भी लगाया गया है.