पटना :केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को लेकर (RCP Singh Rajya Sabha Candidate) जेडीयू के अंदर भी हलचल मची है. गुरुवार देर शाम नीतीश कुमार और ललन सिंह के साथ आरसीपी सिंह की 1 घंटे तक चली वार्ता के बाद जल्द ही जदयू के उम्मीदवारों को लेकर भी घोषणा होने की उम्मीद है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी कहा है कि जेडीयू के सर्वमान्य नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के हित में फैसला लेंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि आरसीपी सिंह जदयू के वरिष्ठ नेता है और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए कंट्रोवर्सी नहीं होना चाहिए और जदयू के वरिष्ठ नेता मिल बैठकर उचित फैसला जरूर लेंगे.
ये भी पढ़ें- आरसीपी सिंह ने दिया समर्थकों को संदेश- 'अफवाहों पर ना दें ध्यान, पार्टी के विकास में जुटें'
'सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के सर्वमान्य नेता हैं. आरसीपी सिंह के राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर वो बिहार के हित में ही फैसला लेंगे. इसमें कोई कंट्रोवर्सी नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सोच समझकर उचित निर्णय लेंगे. जो कुछ भी हकीकत है वो जल्द सामने आ जाएगा'- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी, बिहार
बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंहके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आरसीपी सिंह के राज्यसभा (Rajya Sabha Elections 2022) टिकट पर फैसला नहीं लिया जा सका है. आरसीपी सिंह और उनके समर्थकों की निगाहें अब नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर टिकी हैं. आरसीपी सिंह की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों ने भी सीएम नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. इस बीच दिल्ली से पटना लौटे सिंह ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि राज्यसभा भेजना सीएम के हाथ में है.