नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव नतीज़े को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक व उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. मनोज तिवारी ने कहा कि "सभी बिहार के लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं. आप लोगों ने एनडीए को जो प्यार दिया है. इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया. दोपहर दो बजे तक के चुनाव नतीज़े जो सामने हैं. इसे तय है कि एनडीए को मिला जनादेश अंतिम घड़ी में पूर्ण बहुमत के नतीज़े में बदलेगा."
NDA को मिला जनादेश, वोट करने के लिए दिल से शुक्रिया: मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर उम्मीद जताई है कि एनडीए को मिला जनादेश अंतिम घड़ी में पूर्ण बहुमत के नतीजे में बदलेगा. इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया.
मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी. नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक साथ आगे बढ़ेगा और विकास के लक्ष्य को प्राप्त करेगा.
एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. हालांकि एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही गठबंधन के बीच सीटों का आंकड़ा स्पष्ट बहुमत की ओर नहीं दिख रहा है. इसमें कुछ पार्टी किंग मेकर की भूमिका में हो सकती हैं.