बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन सही निर्णय, संसद बेहतर तरीके से चल पाएगा'

बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह (BJP MP Gopal Narayan Singh) ने राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन (Suspension of 12 Rajya Sabha MPs) के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि अब गलत व्यवहार करने वाले सांसदों में डर पैदा होगा और संसद की कार्यवाही बेहतर तरीके से चल पाएगी.

राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन सही निर्णय
राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन सही निर्णय

By

Published : Nov 30, 2021, 5:17 PM IST

नई दिल्ली/पटना:राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन (Suspension of 12 Rajya Sabha MPs) का मुद्दा गरमाता जा रहा है. मंगलवार को जहां विपक्षी सांसदों ने 12 सांसदों के निलंबन को गैरकानूनी बताते हुए लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया, वहीं सत्ता पक्ष ने निलंबन को सही ठहराया है. बिहार से बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह (BJP MP Gopal Narayan Singh) ने कहा कि बदसलूकी के कारण विपक्षी सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है, यह बहुत ही सही निर्णय है. इस निर्णय से गलत व्यवहार करने वाले सांसदों में डर पैदा होगा और संसद भी अच्छे से चल सकेगा.

ये भी पढ़ें:'सांसदों का निलंबन' सदन में गलत व्यवहार करने वालों के लिए कड़ा संदेश : सुशील सिंह

बीजेपी के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि निलंबन वापस नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने साफ कर दिया कि बिना माफी के निलंबन वापस नहीं होगा. वीडियो क्लिप सहित कई तरह के साक्ष्य मौजूद हैं कि किस तरह विपक्षी दलों के सांसदों ने मानसून सत्र में हंगामा मचाया था. सुनने में आ रहा है कि निलंबन वापस नहीं होगा तो विपक्षी दल राज्यसभा का बहिष्कार करेंगे. उनके यह सब करने से सभापति झुकने वाले नहीं हैं.

देखें रिपोर्ट

गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि अगर विपक्ष सदन का बहिष्कार करेगा तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. विपक्ष के जो सांसद निलंबित हुए हैं वह लोग कह रहे हैं कि किसानों के मुद्दे को वह उठा रहे थे, इसलिए उन लोगों के खिलाफ एक्शन ले लिया गया लेकिन ऐसा नहीं है. झूठ नहीं बोलना चाहिए. इस तरह की बात बोल कर देश को गुमराह नहीं कर सकते हैं. मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों ने सदन के नियम की धज्जियां उड़ाई हैं.

ये भी पढ़ें: जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

बता दें विपक्ष के कुल 12 राज्यसभा सांसदों को अनुशासनहीनता के कारण शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इसमें छह कांग्रेस के, टीएमसी और शिवसेना के 2-2 और वामदलों के एक-एक सांसद हैं. मानसून सत्र में आरोप है कि इन सांसदों ने सभापति, उपसभापति पर कागज फाड़ कर फेंका था, टेबल पर चले गए थे, मार्शल के साथ हाथापाई की थी. कृषि कानूनों के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था. विपक्षी दलों ने आज सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर निलंबन वापस लेने की मांग की थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुए. निलंबन को लेकर विपक्ष संसद में लगातार हंगामा कर रहा है.

12 सांसदों के निलंबन को लेकर आज विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा का बहिष्कार किया था. खबरें आ रही हैं कि अगर निलंबन वापस नहीं हुआ तो राज्यसभा के साथ-साथ लोकसभा का भी बहिष्कार विपक्षी दल के सांसद कर सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details