पटनाः बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर छिड़ी सियासत के बीच भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर हमने बहुत कुछ खोया है. अब और ठीक नहीं है. गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
इसे भी पढे़ं-तेजस्वी यादव विपक्ष के नेताओं के साथ पहुंचे सीएम चेंबर, जातीय जनगणना पर हुई बातचीत
"नीट में नामांकन के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा दिया गया आरक्षण गरीबों को आगे बढ़ाने के प्रयास का उदाहरण है. तेजस्वी यादव की मांग को तो लागू कर दिया गया. अगर तेजस्वी यादव को गरीबों की इतनी ही चिंता है तो जब उनके पिता लालू यादव यूपीए सरकार में थे, तब ऐसा क्यों नहीं करवाए. असलियत ये है कि उन्हें गरीबों की चिंता ही नहीं है. यही कारण है कि आज उनका ये हश्र हुआ है."-हरिभूषण ठाकुर बचौल, भाजपा विधायक
वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भाजपा विधायक ने साफ-साफ कहा कि देश में संसाधन सीमित हैं. इसके लिए जनसंख्या जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब चीन ऐसा करके आगे है, तो हम क्यों नहीं कर सकते. लोगों को जाति-धर्म से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है.