पटना: राजधानी पटना में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक (BJP Legislature Party Meeting) आयोजित की गई. जिसमें बिहार विधानसभा सत्र के दौरान भावी रणनीतियों पर विमर्श हुआ. सदन के अंदर किस तरीके से सरकार को घेरा जाए, इसपर भी नेताओं को निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, आज BJP विधायक केदार गुप्ता लेंगे शपथ
बीजेपी बिहार प्रभारी का संबोधन: बैठक को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि विपक्ष में आने के बाद हमारी जिम्मेवारी बढ़ गयी है. बिहार की जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है. उस भरोसे पर खरा उतरना होगा. सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध एवं जनहित के मुद्दे हमारी पहली प्राथमिकता होगी. संगठन की मजबूती पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना होगा. संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी.
"विधानसभा के वर्तमान सत्र में विधायक विधान पार्षदों जनता की समस्याओं के साथ सरकार की नाकामी को उजागर करें. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों हुए उपचुनाव में 2 सीटों पर जीत कर महागठबंधन को अपनी ताकत का एहसास कराया है. बिहार की जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है. नीतीश कुमार अप्रसांगिक हो चुके हैं."- डॉ संजय जयसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
"भाजपा के विधायक सदन में अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. बिहार की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप हमें काम करना है. उपचुनाव ने ये साबित किया है की बिहार की जनता अब नीतीश कुमार को नकार दिया है. 8 दलों के महागठबंधन के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने 2 सीटों पर जीत का परचम लगाकर महागठबंधन को धूल चटा दिया. चुनाव परिणाम से साबित होता है कि नीतीश कुमार का इकबाल अब खत्म हो गया है."-विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी विधानमंडल दल के नेता
बैठक में उपस्थित रहे सभी विधायक और पार्षद: विधान परिषद में नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने विधान मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जनता की नजरों से उतर चुके हैं. अब दोबारा काठ की हांडी चढ़ने वाली नहीं है. इस अवसर पर गोपालगंज की नवनिर्वाचित विधायक कुसुम देवी और विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक केदार गुप्ता का अभिनंदन किया गया. इस बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने किया. बैठक को मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया विरोधी दल मुख्य सचेतक जनक सिंह ने संबोधित किया. बैठक में सभी विधायक विधान पार्षद उपस्थित रहे.