बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष के हमले पर BJP का पलटवार- जब वित्त मंत्री बोल रहीं हों, तो PM को बोलने की जरूरत नहीं

आरजेडी की ओर से आर्थिक मंदी को लेकर सरकार पर उठाये गये सवाल पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि जब इस मामले पर वित्त मंत्री से लेकर पार्टी के दूसरे मंत्री बोल रहे हैं तो पीएम को बोलने की क्या आवश्यकता है.

प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Sep 21, 2019, 3:08 PM IST

पटना: देश में चल रही आर्थिक मंदी पर राजद ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है. राजद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आर्थिक मंदी पर चुप्पी तोड़नी चाहिए. राजद के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जब वित्त मंत्री और दूसरे मंत्री बोल रहे हो, तो प्रधानमंत्री को बोलने की जरूरत क्या है.

बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह वैश्विक आर्थिक मंदी है. वैसे भी इस मौसम में व्यवसाय में सुस्ती रहती है, ये कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा के तमाम बड़े नेता और वित्त मंत्री इस मुद्दे पर बोल रहे हैं तो प्रधानमंत्री के बोलने का मतलब क्या है.

बयान देते बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

आरजेडी पर बीजेपी का पलटवार
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शिवानंद तिवारी को यह बताना चाहिए कि जो वह बोलते हैं, क्या उनकी पार्टी उनके बयान से सहमत होती है? उनकी पार्टी से लालू जी कुछ और बोलते हैं, तेजस्वी कुछ और बोलते हैं. तो पहले वो आपस में तय कर लें कि कौन सही बोल रहा है, फिर भाजपा पर उंगली उठाएं.

आर्थिक मंदी को लेकर सरकार पर उठाई थी उंगली
राष्ट्रव्यापी आर्थिक मंदी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी की ओर से कहा गया कि प्रधानमंत्री को आर्थिक मंदी के मुद्दे पर चुप्पी तोड़नी चाहिए. बता दें कि शिवानंद तिवारी ने कहा था कि आर्थिक मंदी को लेकर सरकार गंभीर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details