बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के समर्थन में उतरी BJP, RJD के आरोपों को बताया निराधार

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बिहार में सियासत शुरू है. एक ओर जहां विपक्ष इसे सुपर फ्लॉप बताने में लगा है तो वहीं सत्ताधारी दल उम्मीद के अनुरूप सफल होने का दावा करते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय
बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय

By

Published : Mar 2, 2020, 8:41 PM IST

पटना:जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गांधी मैदान में जिस तरह से जदयू के सम्मेलन में लोगों की भीड़ को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. इसके बाद बीजेपी ने भी जदयू का बचाव किया है. बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय ने जदयू का समर्थन करते हुए कहा है कि यह कोई रैली नहीं थी बल्कि एक कार्यकर्ता सम्मेलन था. उन्होंने कहा कि वे पटना से बाहर थे इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है कि सम्मेलन में क्या हुआ. हालांकि, उन्होंने यह कहा कि बीजेपी और जदयू ने जब साथ में संकल्प रैली की थी तो पूरा गांधी मैदान भर गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'बिहार की राजनीति में आज भी सबसे 20 हैं नीतीश'

तेजस्वी की सभा में उमड़ी भारी भीड़

बता दें कि जिस दिन नीतीश कुमार पटना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उसी दिन मोतिहारी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा कर रहे थे. दोनों तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर होता है कि इसमें बड़ा अंतर है. बहरहाल, प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नेताओं की सभाओं और रैलियों में भीड़ से जनता का मन भांपने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details