पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से सियासी गलियारे में शोक की लहर है. वरिष्ठ राजद नेता के निधन पर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष सभी खेमे के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. राज्य के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज ने एक अनमोल रत्न खो दिया.
रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर नंद किशोर यादव ने जताया शोक, बोले- एक अनमोल रत्न खो दिया
राज्य के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज ने एक अनमोल रत्न खो दिया.
मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि रघुवंश बाबू समाजिक विचार धारा से जुड़े जमीनी नेता थे. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एकसूत्र में बांधने का काम किया. आज उनके निधन से समाज ने एक अनमोल रत्न को खोया है. ऐसे महान विभूति को नमन करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूँ.
सामाजिक और राजनीति गलियारे में शोक की लहर
बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री समेत कई विभागों के मंत्री रहे राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से सामाजिक और राजनीति गलियारे में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. रविवार को दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने अंतिम सांसें ली. उनके निधन कि पुष्टि उनके पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने की.