पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इसको लेकर बीजेपी पूरा दम झोंक रही है. बीजेपी की नजर प्रदेश की पंचायत और वार्ड के जनप्रतिनिधियों पर है. इसको लेकर रणनीति भी बना रही है.
बिहार महासमर 2020: सवा लाख वार्ड सदस्यों पर BJP की नजर, बना रही रणनीति
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी अपना पूरा दमखम झोंक रही है. हर स्तर पर तैयारी चल रही है. प्रदेश के सवा लाख वार्ड सदस्यों पर बीजेपी की नजर है.
बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर काफी अलर्ट दिख रही है. प्रदेश के सवा लाख वार्ड सदस्यों पर बीजेपी की नजर है. प्रदेश कार्यालय में आयोजित वर्चुअल रैली के माध्यम से उपमुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यसमिति कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस रैली में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता वार्ड सदस्यों को सरकार की उपलब्धियों को बताएं.
वार्ड सदस्यों पर बीजेपी की नजर
भाजपा की नजर वैसे कार्यकर्ताओं पर है, जो किसी पार्टी से नहीं जुड़ सके हैं. बीजेपी वार्ड सदस्य के अलावा हारे हुए वार्ड सदस्य और स्थानीय निकाय के नेताओं को पार्टी से जोड़ने की तैयारी भी चल रही है. पंचायती राज प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता वार्ड के सदस्यों तक पहुंचे.