पटनाःमहागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में सियासी (Politics Of Bihar) भूचाल आया हुआ है. बीजेपीदागी मंत्री(Tainted Minister In Bihar) के मुद्दे पर जहां महागठबंधन सरकार को घेरने में जुटी है. वहीं, अवैध संपत्ति के मामले पर महागठबंधन बीजेपी को घेरने में जुटा है. बीजेपी के लोग सरकार में मंत्री बने कार्तिक कुमार और सुधाकर कुमार और रामानंद यादवके दागी होने को लेकर उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ लेसी सिंह को लेकर खुद जेडीयू विधायक बीमा भारती ही बगावत पर उतर आईं हैं. इन्हीं सब विवादों के बीच महागठबंधन की नई सरकार घिरती नजर आ रही है और नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः22 साल में 8वीं ताजपोशी : 'कुर्सी' से टिके रहने की कला में माहिर हैं नीतीश कुमार!
दागी मंत्री के सवाल पर भाजपा हमलावर:नीतीश कुमार का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का साथ छोड़ महागठबंधन का हिस्सा बनना बीजेपी को रास नहीं आ रहा है. सरकार बदलते ही बिहार में जबरदस्त सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेता सुशील मोदी दागी मंत्रियों के सवाल पर हमलावर हैं. सुशील मोदी ने रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव और कार्तिक सिंह के मसले पर सरकार को चौतरफा घेरा है. सुधाकर सिंह को लेकर सुशील मोदी ने संवाददाता सम्मेलन कर सरकार को बेनकाब करने की कोशिश की है तो उधर राजद भी बीजेपी पर हमलावर है. पार्टी की ओर से नेताओं ने भाजपा नेताओं की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ेंःबिहार की राजनीति के केन्द्र में लौटे सुशील मोदी, सवाल- दिखा पाएंगे 2017 जैसा कमाल!
अवैध संपत्ति को लेकर राजद के निशाने पर बीजेपीः बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी नेताओं ने अवैध संपत्ति अर्जित नहीं की है, जो दागी हैं वहीं अवैध संपत्ति अर्जित करते हैं. राजद में दागी नेताओं की भरमार है अगर बीजेपी नेताओं के बारे में कोई सबूत है तो आरोप लगाने वालों को सामने लाना चाहिए. वहीं, हम पार्टी ने सरकार का बचाव किया है प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि भाजपा में दागियों की भरमार है उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. बीजेपी कोटे के कई मंत्री और पूर्व मंत्री गंभीर आरोपों से घिरे हैं. सुशील मोदी अपने मकसद में कामयाब होने वाले नहीं हैं.