पटना:जेएनयू में मारपीट की घटना पर बिहार के राजनीतिक दलों ने भी चिंता व्यक्त की है. इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. वहीं, बीजेपी ने घटना की तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि घटना क्रम में विपक्ष की साजिश नजर आती है.
JNU की घटना को BJP ने बताया विपक्ष की साजिश का नतीजा, कहा- दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि जेएनयू की घटना चिंताजनक है. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. इसलिए घटना की निष्पक्ष जांच हो. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
घटना विपक्ष की साजिश का नतीजा
जेएनयू की घटना पर बिहार में सियासत जारी है. महागठबंधन नेता जहां बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी नेताओं ने इस घटना को लेकर कांग्रेस और वाम दलों पर निशाना साधा है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटनाक्रम विपक्ष की साजिश का नतीजा है.
दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि जेएनयू की घटना चिंताजनक है. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. इसलिए घटना की निष्पक्ष जांच हो. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.