पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) को कौन नहीं जानता. लेकिन राजद के कुछ ऐसे कार्यकर्ता हैं जिन्हें हर कोई नहीं जानता है. अब कार्यकर्ता को नाम कमाना है तो इसके लिए प्रचार तो करना ही पड़ेगा. लेकिन नाम कमाने के लिए जनता के काम को ख्याल नहीं रखना गलत है. बता दे कि दो दिन बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन्मदिन. शुभकामनाएं देने के लिए कार्यकर्ता और नेता पूरे पटना में पोस्टर लगा रहे हैं. पटना में ऐसे जगह पोस्टर लगाया गया जहां पहले जनता दरबार का पोस्टर लगा था. कार्यकर्ता उस पोस्टर को ढक कर अपना पोस्टर लगा रहे हैं
यह भी पढ़ेंः 'ओवैसी और कंस मामा ने..' गोपालगंज में RJD की हार पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी
जनता दरबार के प्रचार को बनाया मजाकः बता दे कि मुख्यमंत्री का जहां जनता दरबार लगता है वहां लोगों की जानकारी के लिए पोस्टर लगाया गया था. ताकि लोगों को जनता दरबार के बारे में जानकारी मिल सके. सम्राट यदुवंशी नाम के कार्यकर्ता ने उप मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के लिए जनता दरबार का पोस्टर ढक कर अपना पोस्टर लगा दिया. पास में खड़ी पुलिस देखती रही पर किसी ने रोक टोक नहीं की.
देखती रही पुलिसः पूरे पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाया गया. मुख्यमंत्री का जनता दरबार जहां चलता है उसके ठीक बगल में भी कई पोस्टर लगाए गए हैं. यहां तक जनता दरबार को लेकर जो प्रचार का पोस्टर लगा हुआ था उसको ढककर भी पार्टी नेताओं ने तेजस्वी यादव के जन्मदिन का पोस्टर लगा दिया है. सोमवार को भी जनता दरबार भी था लेकिन प्रशासन की तरफ से रोक टोक भी नहीं की गई है.
जन्मदिन की तैयारी तेजःबता दे कि इस बार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 33वां जन्मदिन होगा. जन्मदिन के लेकर पार्टी नेताओं की ओर से जोर शोर से तैयारी हो रही है. जिस प्रकार से पोस्टर पटना में लगाए गए हैं उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपमुख्यमंत्री का इस बार जन्मदिन भव्य तरीके से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मनाने की तैयारी कर रहे हैं.