बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

राजद (RJD) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए एक फोटो ट्वीट करते हुए कहा था कि 'राजनीति में रीढ़ की हड्डी कैसे सीधी और मजबूत होनी चाहिए, तेजस्वी बता रहे हैं'. इस पर एनडीए ने पलटवार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

top 10 news of bihar today
top 10 news of bihar today

By

Published : Aug 25, 2021, 5:09 PM IST

बीपी मंडल के जन्मदिन पर CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम बीपी मंडल की जयंती के मौके पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. सभी मंत्रियों ने बीपी मंडल की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नीतीश-तेजस्वी के इस फोटो पर 'रीढ़ की हड्डी' वाली राजनीति, RJD-NDA में वार-पलटवार
राजद (RJD) के एक ट्वीट को लेकर बिहार में सियासत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात के दौरान की तस्वीर को टैग करते हुए राजद नेता कारी सोहेब ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बता रहे हैं और दिखा रहे हैं कि राजनीति में रीढ़ की हड्डी कैसे सीधी, मजबूत और टिकाऊ होनी चाहिए. मुख्यमंत्री पर किए गए इस अटैक के बाद एनडीए (NDA) ने राजद पर जोरदार पलटवार किया है.

दूसरी शादी के लिए पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर शौचालय की टंकी में फेंका
बेगूसराय में पति ने पत्नी की डब्बू से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को शौचालय में फेंक दिया. आरोप है कि पति ने दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी की हत्या कर दी है.

JDU के जनता बरबार में फरियादियों से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़
जदयू कार्यालय में आज जनता दरबार का दूसरा दिन है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मध निषेध मंत्री सुनील कुमार समेत अन्य जनता की परेशानियों काे सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं. लेकिन यहां फरियादियों से अधिक जदयू के कार्यकर्ता पहुंचे हैं.

HAM का जनक राम पर पलटवार, कहा- बिहार की मांग को कमजोर करने की हो रही कोशिश
हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा ने बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता जनक राम की जाति की राजनीति वाले बयान पर पलटवार किया है. प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर अगर कोई ऐसे बायन देते हैं तो वे बिहार की मांग को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.

PM से मिलकर लौटे मांझी, कहा- जातीय जनगणना पर BJP ने भी मिलाया हां में हां
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम (Jitan Ram Manjhi) मांझी जातीय जनगणना के मुद्दे पर पीएम से मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी बातें सुनी.

पटना में छात्रों ने घंटों किया अशोक राजपथ जाम, पुलिस ने NIT मोड़ के पास रोका
बिहार के पटना में अंबेडकर छात्रावास (Ambedkar Hostel Patna) के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. बिना नोटिस के हॉस्टल खाली कराने के मामले सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर छात्रों ने सड़क जामकर घंटों यातायात बाधित किया.

पूरी तरह अनलॉक हो गया बिहार, अब सबकुछ खुलेगा
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब सबकुछ खोलने का फैसला किया है.

चुप्पी... दूरी और सियासत, तस्वीर बता रही तेज-तेजस्वी में अब 'वो' वाली बात नहीं!
लालू परिवार से सब ठीक है? इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है लेकिन फ्रेम बता रहे हैं कि तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच पहले वाली बात नहीं रही. तब ही तो साथ रहकर भी दूरी दिख रही है.

यहां जानलेवा साबित हो रहा बुखार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से दहशत
नवादा में 15 दिनों के अंदर बुखार (Fever) और टाइफाइड (Typhoid) से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, जिले के बदलपुर गांव में 22 लोग डायरिया से पीड़ित हैं. गांव में डायरिया (Diarrhea) के प्रकोप से भी लोग डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details