बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022: बिहार में छठ पूजा सामग्री की ऑनलाइन बिक्री शुरू, डाक विभाग की पहल

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार डाक विभाग ने नई पहल की है. छठ पूजा करने में लोगों को सहूलियत हो, इसके लिए विभाग ने पूजा सामग्रियों को ऑन लाइन (Online Delivery Of Chhath Puja Materials) लोगों के घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. देश से बाहर विदेशों में भी रह रहे बिहार के लोग छठ पूजा की सामग्रियों को ऑनलाइन ऑर्डर कर डाक विभाग से मंगा सकते हैं.

Chhath Puja online Shoping
Chhath Puja online Shoping

By

Published : Oct 20, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 4:48 PM IST

पटनाःबिहार में लोक आस्था (Chhath Puja 2022) और पवित्रता का महापर्व छठइस बार 28 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगा. बिहार में चार दिवसीय छठ पर्व को तैयारी दशहरा के बाद से ही शुरू हो जाती है. छठ पूजा के लिए फल और सब्जियों से लेकर दउरा, मिट्टी चूल्हा और कई पूजन सामग्रियों की जरूरत होती है. जिसकी तैयारी में छठ व्रती काफी पहले से ही जुट जाते हैं. अब डाक विभाग (Bihar Postal Department Start Online Delivery) ने भी इन सामग्रियों को ऑन लाइन लोगों के घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए पूजन सामग्रियों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की पहल की गई है. इसकी शुरूआत बुधवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में डाक विभाग के स्टार्टअप शिल्पकार, बुनकर, चित्रकार, कुम्हार और अन्य लोगों के साथ मिलकर की गई.

ये भी पढ़ेंःChhath Puja 2022: कब है छठ पूजा? जानिए नहाय खाय और खरना से अर्घ्य तक की पूरी विधि

छठ पूजा की मिलेगी सभी सामग्रीःडाक विभाग द्वारा शुरू किए गए इस ऑनलाइन शॉपिंग व्यवस्था में कुछ कच्चे चीजों को छोड़ कर पूजा में लगने वाली सभी सामग्रियां मिल जाएंगी. इसमें केराव, सूप, ठेकुआ सांचा, गोइठा, भागलपुरी साड़ी, पानपत्ता, कपूर, गमछा, गंगा जल, लाल कपड़ा, आलता, सिंदूर, पंचमेवा, हुमाद, गरी गोला, दीया, डिजाइनदार सूप सहित कई पूजन सामग्रियां शामिल हैं. ये चीजें पटना के सभी मुख्य व उप डाकघरों में उपलब्ध हैं. जहां जाकर इसकी खरीदारी की जा सकती है. राजधानी से बाहर रहने वाले लोग ऑनलाइन ऑडर कर मंगा सकते हैं.

ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे सामग्रीःपूर्वी प्रक्षेत्र के पीएमजी मनोज कुमार ने बताया कि बाहर के लोगों को पता नहीं होता है कि कौन चीजें कहां मिलती हैं. सभी सामग्रियां अलग-अलग जगहों पर मिलती हैं. इस पहल के शुरू होने से डाकघर में लोगों को एक जगह छठ पूजन सामग्रियां मिल जाएगी. अभी ये पटना के सभी मुख्य व उप डाकघरों में उपलब्ध हैं. लेकिन राजधानी से बाहर रहने वाले लोग ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसकी बुकिंग अभियारा डॉटकॉम पर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पूरे दुनिया में फैला हुआ है. अमेरिका, फिजी, पीट्सबर्ग, गुआना व अन्य जगहों पर रहने वाले बिहारियों के पास बिहार की मिट्टी व सुगंध को डाकघर के माध्यम से पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

छठ पूजन सामग्रियां के सेट का दाम
सामग्री रुपये
अखरा सूप 360
अखरा सूप स्पेशल 440
डिजाइनर सूप 878
डिजाइनर सूप स्पेशल 1011
प्रीमियम डिजाइन सूप (बुनकर के द्वारा बनाया गया साड़ी शामिल) 3737

"छठ पूजन सामग्रियों को कम समय में लोगों के घरों तक पहुंचाया जायेगा. देश के कोने-कोने में डाकघरों की पहुंच अधिक होने से इस पहल की शुरुआत की गयी है. बिहार और बाहर के राज्यों में भेजे जाने वाले उत्पाद को कम समय में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार कम समय मिला है, लेकिन अगले साल इसे बड़े रूप में देखा जा सकता है"- किशन कुमार शर्मा, बिहार मुख्य पीएमजी

घर बैठे कर सकते हैं ऑर्डरःवहीं, जीएसटी के अपर आयुक्त असलम हसन ने बताया कि अपनी मिट्टी से दूर रहने वाले लोगों के पास छठ पूजन सामग्री डाकघर के द्वारा पहुंचाने की पहल अनूठी है. वहीं, इनकम टैक्स के अपर आयुक्त रिंकू सिंह ने बताया कि बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को छठ में घर आना मुश्किल होता है, इन लोगों को छठ पूजा की सामग्री के लिए कहीं नहीं जाना होगा. अब घर बैठे सभी लोग ऑर्डर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पटना में रह रहे लोग डाकघरों में जाकर सामान खरीद सकते हैं और बाहर रह रहे लोग ऑनलाइन खरीदारी करें, क्योंकि कम समय बचा है. इस अवसर पर डाक विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 25, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details