पटना: इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 (Smart Cities Award 2020) के विजेताओं की घोषणा हो गई है. जिसमें बिहार का कोई भी शहर शामिल नहीं है. केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय (एमओएचयूए) में स्मार्ट सिटी मिशन के 6 साल पूरा होने पर शुक्रवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम इंडिया स्मार्ट सिटीज प्रतियोगिता (ISAC) में इस अवार्ड का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें-5 साल में 5 प्रोजेक्ट भी नहीं हुआ पूरा, कैसे स्मार्ट बनेगा पटना?
इस मिशन के तहत 100 शहर चुने गए थे. जिनमें बिहार के चार शहर पटना, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और भागलपुर को शामिल किया गया था. इन शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई सारी योजनाओं की घोषणा की गई थी. लेकिन, अभी तक एक भी परियोजना इन शहरों में धरातल पर नहीं उतर सकी है. जबकि मध्यप्रदेश के इंदौर और गुजरात के सूरत को संयुक्त रूप से साल 2020 की सबसे स्मार्ट सिटी के अवार्ड से नवाजा गया है.
स्मार्ट सिटी रैंकिंग में भी पिछड़ा बिहार
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल स्मार्ट सिटी योजना महत्वपूर्ण है. 2015 में मोदी सरकार ने देश के 100 शहर को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया था. जिसमें बिहार के 4 शहर को भी चुना गया था. इन शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की तरफ से कई सारी योजनाओं को लेकर घोषणा की गई थी. राज्य सरकार ने भी इन योजनाओं को लेकर कई कार्यों का ऐलान किया. लेकिन, 6 साल बीत जाने के बाद भी बिहार में एक भी कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है.
धरातल पर नहीं दिखी कोई परियोजना
मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और भागलपुर को तो छोड़ दें राजधानी पटना में भी 1-2 कार्य छोड़ कर कोई भी स्मार्ट सिटी की परियोजना अभी तक धरातल पर नहीं दिखी है. सरकार की तरफ से हर बार स्मार्ट सिटी को लेकर समीक्षा बैठक भी होती है. लेकिन उस बैठक का भी कोई नतीजा नहीं दिखा है. बैठक के माध्यम से सरकार स्मार्ट सिटी लेकर कई योजनाओं को चयन करती है और फिर उसे रद्द करती है, इसी में 6 साल गुजार दिए. जिसके कारण जब अवार्ड की बात आती है, तो हम फिसड्डी हो जाते हैं.
स्मार्ट सिटी के लिए मानक
इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड को लेकर कई मानकों का ध्यान रखा जाता है. जिसमें सामाजिक पहलू, शासन, संस्कृति, शहरी पर्यावरण, स्वच्छता, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और जल जैसे कई मापदंड के आधार पर पुरस्कार दिए जाते हैं. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स (ICCC) के सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल और कोविड -19 प्रबंधन में इनोवेशन को भी अवार्ड के लिए काउंट किया गया.
स्मार्ट सिटी रैंकिंग में फिसड्डी बिहार
स्मार्ट शहरों की वर्तमान रैंकिंग के अनुसार बिहार के चार शहर पटना, बिहारशरीफ, भागलपुर और मुजफ्फरपुर को जो रैंक देशभर में दिया गया है. उसमें पटना स्मार्ट सिटी को 61वें स्थान पर रखा गया है. जबकि बिहारशरीफ को 70, भागलपुर को 91 और मुजफ्फरपुर को 99वें स्थान पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- आबादी 20 लाख... 11 स्टैंड के 'सहारे' 34 हजार ऑटो... ऐसे स्मार्ट बनेगा पटना?
तारकिशोर प्रसाद ने साधी चुप्पी
शहर को मिली रैंक को लेकर जब हमने नगर विकास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद से बात की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. ऑफ द रिकॉर्ड उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में पैसों का इस्तेमाल, चल रही परियोजनाओं, टेंडर स्टेज में प्रोजेक्ट को अधिक महत्व दिया गया है. स्मार्ट शहरों के आंकने के लिए कई पैरामीटर का ध्यान रखा गया है. बिहार में कोविड 19 की वजह से प्रोजेक्ट के लिए फंड का इस्तेमाल भी ठीक से नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से रैंक बेहतर नहीं मिली है.