पटना :बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान स्पेशल ट्रेन के माध्यम से वापस लाया जा रहा है. इन मजदूरों को बिहार में रोजगार की कमी नहीं होगी. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी मजदूरों को स्किल के आधार पर उन्हें काम मुहैया करवाने का निर्देश जारी किये हैं. सभी मजदूरों का स्किल सर्वे करवाया जा रहा है. सभी मजदूरों को रोजगार देना, उनकी सुरक्षा को देखना बिहार सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है.
जॉब कार्ड देकर दिया जा रहा रोजगार
बिहार के लोगों के पास स्किल की कोई कमी नहीं है. जैसे बिहार के मजदूर बाहर के राज्यों में अपना स्किल का प्रदर्शन करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा और कृषि के तहत जॉब कार्ड बनाकर उन मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य जांच के उपरांत ही मजदूरों को भेजा जाएगा घर
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में सड़क निर्माण के साथ-साथ पुल निर्माण जल-नल योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को बिहार सरकार काम देगी. अब मजदूरों को बिहार के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार सरकार ने मानव सीजन के तहत 18 करोड़ रोजगार सृजन करने का प्लान बना रही है, जो भी मजदूर बिहार से बाहर से आ रहे हैं, उन मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के उपरांत ही उन्हें वापस घर भेजा जाएगा.
नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार बाहर दूसरे राज्य में जाले की जरूरत नहीं
नीरज कुमार ने कहा कि हम सभी मजदूरों से आग्रह करेंगे कि बिहार में ही उन मजदूरों को बिहार सरकार आने वाले दिनों में रोजगार मुहैया करवाएगी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मजदूरों को बाहर दूसरे राज्य में जाकर काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.