पटना: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिहार सरकार पहली बार दाल की खरीद करेगी. बिहार के किसानलंबे समय से धान और गेहूं के साथ मक्का और दाल की भी खरीद किए जाने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-खाद्य तेल में लगी आग, अनाज, दाल समेत आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से बढ़ी मुश्किलें
किसानों की मांग पूरी करते हुए राज्य सरकार ने चना और मसूर की दाल खरीदने का फैसला किया है. दोनों दालों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 5100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. दाल की खरीद 15 अप्रैल से 15 मई तक होगी.
किसानों को मिलेगा लाभ
बिहार सरकार ने 1.43 लाख क्विंटल चना दाल और 3.25 क्विंटल मसूर दाल खरीदने का फैसला किया है. राज्य सरकार के इस फैसले से 'दाल का कटोरा' नाम से प्रसिद्ध मोकामा टाल के किसानों को लाभ मिलेगा. इस इलाके के किसान लंबे समय से दाल की खरीद किए जाने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार