लखीसराय:समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Samadhan Yatra in Lakhisarai on January 29) 29 जनवरी को लखीसराय दौरे पर रहेंगे. लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि सीएम जिले के शिवसोना गांव आएंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने आज प्रशासनिक टीम शिवसोना गांव जा रही है. एसपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से 300 पुलिस बल और मजिस्ट्रेट भी वहां रहेंगे. आपको बताएं कि सीएम के आगमन को देखते हुए शिवसोना गांव में नई सड़के का निर्माण हुआ है. हर घर तक पानी पहुंचाया गया है. सभी विकास योजनाओं में जो कमी थी, उनको पूरा किया गया है.
ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: नीतीश से किसान की गुहार- 'साहब नहर सूखी है, आप पानी ला दीजिए.. PM बन जाएंगे'
सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां: मुख्यमंत्री के आगमन पर आज शिवसोना जाने वाली प्रशासनिक टीम में जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी रौशन कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, वरीय उपसर्माहता प्रेमलता कुमारी, अंचल अधिकारी हलसी और प्रखंड विकास पदाधिकारी हलसी शामिल होंगे. प्रशासनिक टीम अपने दौरे के दौरान यह समझने का प्रयास करेगी कि समाधान यात्रा के दिन किन जगहों पर कितने पदाधिकारी लगेंगें. किन-किन जगहों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैयारी होगी.