बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mission 2024: खरगे और केजरीवाल से मुलाकात के बाद पटना लौटे नीतीश, विपक्षी दलों की बैठक की तिथि का ऐलान जल्द

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे से आज पटना लौट आए हैं. शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद सीएम उसी शाम दिल्ली निकल गए थे. दिल्ली में उन्होंने अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : May 23, 2023, 1:14 PM IST

दिल्ली दौरे से पटना लौटे नीतीश कुमार

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकताकी कवायद में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले तीन दिनों से कर्नाटक और दिल्ली के दौरे पर थे. शनिवार की सुबह वह विशेष विमान से बेंगलुरु गए थे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. जहां कांग्रेस के अलावे जेएमएम, डीएमके, टीएमसी, राष्ट्रीय लोकदल, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से उन्होंने मुलाकात की. इसके बाद उसी शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity : मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ नीतीश ने बनाया विपक्षी एकजुटता का फार्मूला !

अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार:रविवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे, जबकि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उस बैठक में मौजूद रहे. वहीं बाहर निकलकर दोनों नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी एकता की हिमायत की.

नीतीश ने खरगे और राहुल से मुलाकात की:वहीं सोमवार को नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर जाकर भेंट की. इस दौरान पूर्व सांसद राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे. काफी देर तक विपक्षी एकता को लेकर मंथन हुआ.

पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक:दरअसल चर्चा है कि जल्द ही पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक होगी. इसके लिए ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, हेमंत सोरेन, स्टालिन, सीताराम येचुरी और डी. राजा समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी सहमति दे दी है. बैठक की तारीख का एक-दो दिन में ऐलान कर दिया जाएगा.

"बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी हुई थी, उस सहमति पर विस्तार से चर्चा हुई. विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तारीख अगले 1-2 दिन में तय करके बताई जाएगी"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details