पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार (Nitish Kumar Example of Socialism) बताने पर बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने पीएम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह तो उनकी कृपा है लेकिन सब लोग जानते हैं कि परिवारवाद की जगह हमलोग पूरे बिहार को अपना परिवार मानते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी व सीएम नीतीश का परिवार राजनीति में नहीं तो हमारी क्या गलती : लालू यादव
पटना में जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar Janata Darbar) कुमार ने प्रधानमंत्री की ओर से समाजवादी बताने पर कहा कि यह तो उनकी कृपा है लेकिन ये बात सब लोग जानते हैं. सीएम ने कहा कि समाजवाद की शुरुआत उन लोगों ने किया और हम लोग तो परिवारवाद की जगह पूरे बिहार को परिवार मानते रहे हैं लेकिन लोग अपने घर को ही परिवार मानते हैं.
परिवारवाद पर CM नीतीश का लालू फैमिली पर हमला : मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हम लोग छात्र राजनीति में आए हैं, तभी से समाजवाद को मानते रहे हैं. सीएम ने विपक्ष की तरफ से दिए जा रहे बयान पर कहा कि यह सब गलत बात है. प्रधानमंत्री ने जो कहा है, वह एक्यूरेट बात कही है. बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते (CM Nitish attack lalu family on familyism) हुए कहा कि पहले पत्नी को बना देना फिर पुत्र को आगे करना यही परिवारवाद है.