बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी ने बताया असली समाजवादी तो बोले नीतीश- 'ये तो उनकी कृपा है, पूरा बिहार मेरा परिवार'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से उनको 'असली समाजवादी' बताने पर कहा कि ये तो उनकी कृपा है कि उन्होंने ये बात बोल दिए. सब लोग जानते हैं कि हम तो उनके (लोहिया) शिष्य हैं. छात्र जीवन से ही हमलोग समाजवाद से प्रभावित रहे हैं.

समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार
समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार

By

Published : Feb 14, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 3:55 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार (Nitish Kumar Example of Socialism) बताने पर बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने पीएम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह तो उनकी कृपा है लेकिन सब लोग जानते हैं कि परिवारवाद की जगह हमलोग पूरे बिहार को अपना परिवार मानते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी व सीएम नीतीश का परिवार राजनीति में नहीं तो हमारी क्या गलती : लालू यादव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

पटना में जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar Janata Darbar) कुमार ने प्रधानमंत्री की ओर से समाजवादी बताने पर कहा कि यह तो उनकी कृपा है लेकिन ये बात सब लोग जानते हैं. सीएम ने कहा कि समाजवाद की शुरुआत उन लोगों ने किया और हम लोग तो परिवारवाद की जगह पूरे बिहार को परिवार मानते रहे हैं लेकिन लोग अपने घर को ही परिवार मानते हैं.

परिवारवाद पर CM नीतीश का लालू फैमिली पर हमला : मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हम लोग छात्र राजनीति में आए हैं, तभी से समाजवाद को मानते रहे हैं. सीएम ने विपक्ष की तरफ से दिए जा रहे बयान पर कहा कि यह सब गलत बात है. प्रधानमंत्री ने जो कहा है, वह एक्यूरेट बात कही है. बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते (CM Nitish attack lalu family on familyism) हुए कहा कि पहले पत्नी को बना देना फिर पुत्र को आगे करना यही परिवारवाद है.

"ये तो उनकी कृपा है कि उन्होंने ये बात बोल दिए. सब लोग जानते हैं कि हम तो उनके (लोहिया) शिष्य ही हैं. समाजवाद को निर्माण उन्होंने किया और समाजवाद को उन्होंने चलाया. हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है, पर लोग अपने घर के परिवार को परिवार कहते हैं. इसलिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी सब कुछ देखे और बोल दिए. सच पूछिए तो छात्र जीवन से ही हमलोग समाजवाद से प्रभावित हैं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी कहा- परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा

दरअसल, एक इंटरव्यूह के दौरान जब पीएम मोदी से परिवारवाद से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी एक समाजवादी नेता हैं. उनके परिवार कभी राजनीतिक मंचों पर नहीं देखे गए. नीतीश के परिवार के कोई सदस्य राजनीति में नहीं है.

ये भी पढ़ें:'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 14, 2022, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details