पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 14 वां दिन है, आज 11 बजे से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी. आज भवन निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा की जाएगी चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विपक्ष की ओर से सरकार को आज भी घेरने की कोशिश होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session: बिना बहस गृह विभाग का बजट पास, BJP ने किया सदन से वाॅक आउट
आज इन विभागों के मंत्री देंगे जवाब: बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री प्रश्नों का जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल में भी सदस्य तत्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे और उसके बाद ध्यानाकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार देगी.
विधानसभा की कार्यवाही आज भी होगी हंगामेदार: दूसरे हाफ में आज भी विभागीय बजट पर चर्चा होगी. आज भवन निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और परिवहन विभाग के बजट चर्चा के लिए सदन में लाए जाएंगे. चर्चा के बाद सरकार के तरफ से जवाब दिया जाएगा. बिहार विधानसभा की कार्यवाही लगातार हंगामेदार हो रही है. मंगलवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में गृह विभाग के बजट को गिलोटिन में डालने के फैसले पर बीजेपी के तरफ से आपत्ति जताई गई.
'नीतीश पर तेजस्वी का दबाव': 24 मार्च को गृह विभाग के बजट पर चर्चा होना था और सरकार का उत्तर होता लेकिन अब गृह विभाग के बजट पर सरकार उत्तर नहीं देगी. उसके स्थान पर जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा होगा और जल संसाधन मंत्री जवाब देंगे और इसी का विरोध बीजेपी के तरफ से हो रहा है. बीजेपी ने सदन का बहिष्कार भी किया. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज भी हंगामा हो सकता है. बीजेपी कह रही है कि मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार, इजराइल मंसूरी को लेकर बोलने से बच रहे हैं और कहीं ना कहीं तेजस्वी यादव का दबाव है.