पटना:बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए एक और राहत दी है. इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु कॉल सेंटर बनाया गया है. इंटर में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन हेतू विभिन्न जिलों में बनाये गये कॉल सेंटरों में एक साथ 30 कॉल रिसीव करने की व्यवस्था की गई है. वहीं, इंटर में नामांकन के लिए 27 अप्रैल से 11 मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी दी गई सुविधा
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोरने बताया कि कॉल सेंटर के अलावा बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए टेक्निकल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव की भी व्यवस्था की है. यह हर जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे. आवेदन करने में कठिनाई होने पर छात्र यहां संपर्क कर अपनी समस्याओं का निदान कर सकते हैं. ऑनलाइनआवेदन के लिए वसुधा केंद्र के अलावा अब कॉल सेंटर और जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सुविधा प्रदान की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान समस्या आने पर विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर भी छात्र संपर्क कर सकते हैं.
जानकारी देते बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर गौरतलब है कि इंटर में नामांकन के लिए 11 मई तक आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. वहीं, बिहार बोर्ड द्वारा जारी इस हेल्प लाइन नंबर 0612-2230009 पर छात्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संर्पक कर सकते हैं.