पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिये पूरे राज्य में लॉकडाउन करने का निर्णय किया है. बता दें कि कोरोना वायरस से बिहार में दो लोगों को संक्रमित पाया गया है, जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि दूसरे को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी आदेश में कहा गया है, 'सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकायों पर यह आदेश लागू रहेगा.' आवश्यक सामग्रियों की दुकनों, बैंक, पोस्टऑफिस सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है. इस आदेश के तहत सभी सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को पूर्णत: बंद करने का निर्देश दिया गया है. फिहलाल यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
कोरोना वायरस पर अब तक का अपडेट :
- राज्य के सभी डीएम, एसपी, सिविल सर्जन के साथ मुख्य सचिव की बैठक
- मुख्य सचिव दीपक कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे बैठक
- लॉकडाउन के बावजूद पटना में चल रही 50 ऑटो जब्त
- आईजी संजय कुमार ने की कार्रवाई
- तेजस्वी ने दी अपने आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने की सलाह
- सीएम राहत कोष में एक महीने की सैलरी भी देने का किया ऐलान
- पटना AIIMS में OPD को किया गया बंद
- अनिश्चितकाल के लिए किया गया बंद
- सिर्फ इमरजेंसी में ही किया जाएगा इलाज
- AIIMS का एक नर्सिंग स्टाफ संदिग्ध
- आईसोलेशन वार्ड में भेजा, जांच सैंपल भी लिया
- मामले को लेकर AIIMS प्रशासन है गंभीर
- पटना एम्स में कोरोना से एक युवक की मौत
- पटना का महावीर मंदिर 31 मार्च तक बंद
- शनिवार को प्रदेशभर में तत्काल प्रभाव से बस सेवा रोकी गई
- किशनगंज में दुबई से लौटा युवक कोरोना वायरस का संदिग्ध
- गया में कोरोना के दो और संदिग्ध मरीज मिले
- बांग्लादेश और नेपाल से आए थे दोनों दोनों मरीजों
- आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
- कोरोना वायरस को लेकर आंकड़ा जारी
- 113 लोगों ने 14 दिनों का ऑब्जर्वेशन किया पूरा
- ट्रांजिट प्वाइंट पर 212630 यात्रियों की स्क्रीनिंग
- अस्पताल में 356 यात्रियों का ऑब्जर्वेशन जारी
- सूबे में सर्विलांस पर रखे गए 6 बौद्धिस्ट स्थल
- बिहार में कोरोना वायरस को लेकर अपडेट
- पीएमसीएच में 10 नए संदिग्ध मरीज भर्ती
- एक परिवार के 8 मरीज अस्पताल में भर्ती
- पटना के पंडारक का रहने वाला है परिवार
- एक शख्स के विदेश से लौटने पर पड़े बीमार
- बिहार में कोरोना के रोकथाम को लेकर निर्देश
- समारोह में 50 अधिक लोग के जुटने पर रोक
- हर तरह के समारोह के लिए दिशा निर्देश जारी
- CBSE की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
- कोरोना वायरस के खतरों के मद्देनजर निर्णय
- कोरोना की वजह से DLED एग्जाम कैंसिल
- बिहारी विद्यालय परीक्षा समिति का ऐलान
- सोनपुर रेल मंडल ने प्लेटफॉर्म टिकट रेट बढ़ाया
- 8 बड़े स्टेशनों पर 10 से बढ़ाकर 50 रुपया किया
बिहार में कोरोना से पहली मौत
बिहार में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि, यह मरीज किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसे पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में इसकी पहचान संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप में की गई थी और उसका नमूना भेजा गया था. मरीज का परीक्षण पॉजिटिव आया था. यह कोरोनावायरस संक्रमित किसी मरीज की बिहार में पहली मौत है. जबकि दो व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है. 500 से अधिक संदिग्ध कोरोना वायरस मरीजों को आइसोलेशन के लिए रखा गया है.
सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द
देश में कोरोनोवायरस से संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राष्ट्रीय परिवहन रेलवे ने रविवार को मालगाड़ियों को छोड़कर सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द करने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेयी ने अपने बयान में कहा, ट31 मार्च की मध्यरात्रि तक मालगाड़ी को छोड़कर कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. महाराष्ट्र और बिहार में कोविड -19 की दो ताजा मौतों की खबरों के बीच राष्ट्रीय परिवहन ने यह फैसला लिया है.
सभी फ्लाइट को बंद करने की अपील
इसी के साथ, बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बिहार आने वाली सभी फ्लाइट को बंद करने की अपील की है.