बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिशन 2020 की तैयारियों को लेकर एक्शन मोड में भूपेंद्र यादव, नेताओं के साथ की अहम बैठक

बीजेपी बिहार विधानसभा की तैयारियों में जुट गई है. खासकर, लॉकडाउन खुलते ही पार्टी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. वहीं, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान बैठकों का दौर चल रहा है.

patna
बैठक करते भूपेंद्र यादव

By

Published : Jun 13, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 3:30 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगभग सभी पार्टियां जुटी है. वहीं, गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के वर्चुअल रैली के जरिए बीजेपी ने बिहार में चुनाव का शंखनाद कर दिया है. अमित शाह की रैली के बाद बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव लगातार कैंप कर रहे हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की. इस बैठक में प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट ने भाग लिया. भूपेंद्र यादव ने इन नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. प्रदेश कार्यालय में भूपेंद्र यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.

पेश है रिपोर्ट

संगठन के लोगों के साथ किया विमर्श
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन हटने के बाद बीजेपी ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शनिवार को पहली पाली में संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की. जबकि दूसरे हाफ में बिहार बीजेपी के प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी और मीडिया पैनलिस्ट के साथ बैठक कर उन्हें जरुरी टिप्स दिए.

Last Updated : Jun 18, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details