पटनाःबिहार के जहानाबाद से पूर्व सांसद अरुण कुमार (Former MP Arun Kumar) ने कहा कि प्रतिभा कहीं भी हो, उसका सम्मान किया जाना चाहिए ताकि उस प्रतिभा को शक्ति मिले. डॉक्टर लोहिया कहा करते थे कि जात से जमात की ओर और जमात से राष्ट्र की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि भूमिहार समाज एक ऐसा समाज है, जो अपनी क्षमता से पूरे समाज को लाभान्वित करता है और समाज को आगे ले जाने का काम करता है ऐसे में इस समाज में बहुत प्रतिभा है और उसे सम्मानित करने की भी आवश्यकता है. दरअसल, पूर्व सांसद बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Bihar Chamber of Commerce Industries) के सभागार में आपन माटी बिहार की ओर से आयोजित 'भूमिहार प्रतिभा सम्मान समारोह' में शामिल हुए थे. जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मंत्री जीवेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद डॉ सीपी ठाकुर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःकभी भी अस्थिर हो सकती है बिहार सरकार, कांग्रेस MLC प्रेमचन्द्र मिश्रा का दावा
'एक समय था जब विद्वान लोगों को आचार्य कहा जाता था. चाहे वह किसी भी जाति के हों, उन्हें जात-पात से ऊपर उठकर आचार्य का दर्जा दिया जाता था और सम्मान दिया जाता था, बाद में आगे बढ़कर गुरुजी और फिर गुरुजी से मास्टर साहब तक कहा गया. वर्तमान समय में प्रदेश की ऐसी स्थिति है कि मास्टर को लोग मास्टरवा कह रहे हैं. सरकार ने शिक्षा को चौपट कर दिया है'-अरुण कुमार, पूर्व सांसद
ये भी पढ़ें: 'नीतीश-तेजस्वी आएंगे साथ तो CBI भेजेगा केंद्र', पोस्टर के जरिए RJD का PM मोदी पर वार