पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है. चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां अब जीत का दावा भी करने लगी है. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है और महागठबंधन के साथ ही बिहार के सभी सीटों पर चुनाव की तैयारियां कर रही है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार निश्चित तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है.
मांझी पर साधा निशाना
भूदेव चौधरी ने जीतन राम मांझी को महागठबंधन से अलग होने पर कहा कि चुनाव आते ही निश्चित तौर पर कुछ पार्टियां दल बदलती है लेकिन उससे महागठबंधन के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार के दलित प्रेम पर भी निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि दलित और गरीबों की क्या हालत सरकार ने बना रखी है वह यहां की जनता बखूबी देख रही है.
रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी का बयान महामारी में विफल रही सरकार
वहीं भूदेव चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बाहर से जो मजदूर अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं. उन लोगों को अब तक कितनी समस्या हुई है और वह मजदूर किस वर्ग से आते है यह सब लोग जानता है. जिस वजह से लोक हित के मुद्दे को लेकर इस बार हम लोग चुनावी मैदान में उतरेंगे. कोरोना संक्रमण काल हो या बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्या हो, इन सभी का समाधान करने में वर्तमान सरकार विफल रही है और निश्चित तौर पर वर्तमान सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने आगामी चुनाव में सीट शेयरिंग के सवाल पर चुप्पी साध ली, लेकिन इतना जरूर कहा कि महागठबंधन में जितनी भी सीट हम लोगों को मिलेगा निश्चित तौर पर पूरी मजबूती के साथ हम लोग इस बार चुनाव के मैदान में उतरेंगे, साथ ही दावा किया कि इस बार जनता नीतीश सरकार को रिजेक्ट करेगी.