भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पटना:बुधवार को राजधानी के एक निजी होटल में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव पहुंचे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि भोजपुरी के कई अभिनेता राजनीति का रुख कर रहे हैं, आप कब आएंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए खेसरी ने कहा कि सब अगर पॉलिटिक्स में आ जाएंगे तो दूसरे काम कौन करेगा. मुझे जनता के दिल में रहना है.
पढ़ें-Khesari Lal Yadav Birthday : ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का आज 37वां जन्मदिन, उनके संघर्ष की कहानी बेहद दिलचस्प
राजनीति में आने को लेकर खेसारी का बयान: खेसारी लाल यादव से पूछा गया कि भोजपुरी के कई अभिनेता राजनीति में कदम रख चुके हैं, आपका क्या ख्याल है. इस सवाल के जवाब पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि सब लोग राजनीति में आ जाएंगे तो दूसरे काम कौन करेगा. सब अभिनेता आगे चलकर अगर नेता बन जाएंगे तो फिर बिहार में हीरो कौन रह जाएगा. लोग हमें हीरो की बदौलत जानते हैं, प्यार देते हैं, हमें हीरो ही रहना पसंद है.
"सब अगर राजनीति में आ जाएंगे तो बिहार में हीरो कौन रह जाएगा. हमें हीरो ही रहने दीजिए. हमारे बड़े भाई लोग संभाल रहे हैं ये कम थोड़ी है. एक परिवार से अगर हर आदमी एक ही काम करेगा तो बाकी कामों का क्या होगा. मुझे लगता है कि मुझे अभिनेता के तौर पर काम करने के लिए बनाया गया है. पियाजियो ऑटो को मैं नेता होता तो आज प्रमोट नहीं कर पाता. आज मैं लोगों के दिल में हूं और उन्हीं के लिए रहना चाहता हूं. जिंदगी में हर काम हर आदमी नहीं कर सकता है."- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता
पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: RK सिंह की जगह पवन सिंह? अभिनेता अच्छे लेकिन नेता.. आखिर क्या सोचते हैं आरा के मतदाता
पवन सिंह की राजनीति में आने की अटकलें तेज:बीते दिनों भोजपुरी स्टार पवन सिंह की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक आरा लोकसभा क्षेत्र से पवन सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही हैं. खेसारी यादव ने अपने बयान में एक बार फिर से पवन सिंह का बिना नाम लिए जिक्र कर डाला है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई लोग राजनीति संभाल रहे हैं, हम जरूरत पड़ने पर उनको सपोर्ट करने से पीछे नहीं हटेंगे.
इस कार्यक्रम में पहुंचे थे खेसारी:पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने पटना में अपना नया उत्पाद आपे मेट्रो पेश किया है. इसके लांच के लिए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे. उन्होंने प्रियाजियो ऑटो को लांच किया. इस मौके पर भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने राजनीति में आएंगे या नहीं इसका भी जवाब दिया.
'आकांक्षा दुबे की मौत से दुखी हूं':पियाजियो आपे की लॉचिंग के दौरान खेसारी ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर इसका लुत्फ भी उठाया. वहीं उन्होंने कहा कि पहले छोटी सीट वाली थी लेकिन अब भारत के पहले 3 वाल्व 230 सीसी इंजन से पावर्ड है जो कि air-cooled होता है. यह खेसारी की तरह मजबूत है. बिहार की जरूरत के हिसाब से इस ऑटो को बनाया गया है. वहीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि आकांक्षा दुबे हम लोगों के बीच अब नहीं रही लेकिन इस खबर को सुनने बाद से हम सब दुखी हैं. पूरा भोजपुरी सिनेमा जगत आकांक्षा दुबे के नहीं रहने से दुख में है.