पटना:विधानसभा चुनाव के बाद जदयूमें लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. पार्टी की नजर अति पिछड़ा वोट बैंक पर हमेशा से रही है. वहीं आज अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक की गई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित की गई. जिसमें पार्टी की आगे की रणनीति तैयार की गई.
इसे भी पढ़ें:शिवहर: JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के दौरे की तैयारी को लेकर बैठक
सभी वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
जदयू के लिए अति पिछड़ा वोट बैंक महत्वपूर्ण रहा है. विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं होने के बावजूद अति पिछड़ा वोट बैंक का बड़ा हिस्सा जदयू के साथ ही रहा है. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की चल रही बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. साथ ही परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी उपस्थित रहीं.