पटनाःअयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे हैं. मंदिर के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी है. इस कार्यक्रम से जन-जन को जोड़ा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की ओर से लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है. ताकि बिहार के लोग भी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बन सके.
ई-रिक्शा के माध्यम से दिया जा रहा निमंत्रणः 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कार्यक्रम को लेकर मोर्चा संभाल रखा है. अयोध्या से पटना अक्षत भेजा गया है. अक्षत को घर-घर पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. पटना के तमाम मोहल्लों में ई-रिक्शा के जरिए कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं.
"हमलोग अक्षत और कैलेंडर घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. इसके लिए माइक का सहारा लिया जा रहा है. लोगों को अक्षत के साथ-साथ एक भगवान राम का कैलेंडर भी दे रहे हैं. उन्हें अयोध्या आने के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं."-सतीश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
घर घर बांटा जाएगा अक्षतः पटना से ही अक्षत मंडल में भेजा गया है. मंडल स्तर से अक्षत को घर-घर तक पहुंचा जा रहा है. लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं. अक्षत के साथ साथ भगवान राम का कैलेंडर भी दिया जा रहा है. कार्यकर्ता अपने घर के आस-पास के मंदिर में बैठक बुलाएंगे और पार्टी से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी.