बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में घर-घर बांटा जा रहा अक्षत, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में आने के लिए निमंत्रण

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए बिहार में घर-घर अक्षत बांटा जा रहा है. लोगों को अयोध्या आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण देने के लिए तैयार ई-रिक्शा
अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण देने के लिए तैयार ई-रिक्शा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 9:28 PM IST

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण देने के लिए तैयार ई-रिक्शा

पटनाःअयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे हैं. मंदिर के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी है. इस कार्यक्रम से जन-जन को जोड़ा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की ओर से लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है. ताकि बिहार के लोग भी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बन सके.

ई-रिक्शा के माध्यम से दिया जा रहा निमंत्रणः 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कार्यक्रम को लेकर मोर्चा संभाल रखा है. अयोध्या से पटना अक्षत भेजा गया है. अक्षत को घर-घर पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. पटना के तमाम मोहल्लों में ई-रिक्शा के जरिए कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं.

"हमलोग अक्षत और कैलेंडर घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. इसके लिए माइक का सहारा लिया जा रहा है. लोगों को अक्षत के साथ-साथ एक भगवान राम का कैलेंडर भी दे रहे हैं. उन्हें अयोध्या आने के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं."-सतीश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

घर घर बांटा जाएगा अक्षतः पटना से ही अक्षत मंडल में भेजा गया है. मंडल स्तर से अक्षत को घर-घर तक पहुंचा जा रहा है. लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं. अक्षत के साथ साथ भगवान राम का कैलेंडर भी दिया जा रहा है. कार्यकर्ता अपने घर के आस-पास के मंदिर में बैठक बुलाएंगे और पार्टी से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी.

लाखों लोग जाएंगे अयोध्याः 23 जनवरी से लेकर 23 मार्च तक लाखों की संख्या में बिहार से लोग अयोध्या दर्शन के लिए जाएंगे. श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में रहने खाने के अलावा ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था रहेगी. ट्रेन के जरिए श्रद्धालु बिहार से अयोध्या भेजे जाएंगे. RSS कार्यकर्ता अमित कुमार ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि लोगों को इस अभियान से जोड़ने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंः

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए बिहार से निकली लव कुश यात्रा, क्या है भाजपा की राजनीतिक चाल?

'चुनाव में हनुमान जी ने गदा मारा था, अब राम भगवान तीर मारेंगे', BJP के लव कुश यात्रा पर तेज प्रताप

Bihar Politics: नीतीश के लव कुश वोट बैंक पर BJP की नजर, सम्राट चौधरी के बाद RCP सिंह का पद और कद बढ़ना तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details