पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री के रूप में अशोक चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. अशोक चौधरी के पास पहले से भवन निर्माण समेत कई अन्य विभागों का प्रभार है. हाल ही में मेवा लाल ने शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, तब से यह यह विभाग काफी चर्चा में रहा है.
पटना: अशोक चौधरी ने ग्रहण किया शिक्षा विभाग का चार्ज
बिहार के शिक्षामंत्री मेवालाल चौधरी ने नियुक्ति घोटाले के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सोमवार को शिक्षा विभाग का पदभार अशोक चौधरी ने ग्रहण कर लिया है.
ये भी पढ़ें:डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद की उम्र पर बढ़ सकती है एनडीए की मुश्किलें
मेवालाल चौधरी ने दिया था इस्तीफा
बिहार में एनडीए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बना ली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 16 नवबंर को नई सरकार ने शपथ ग्रहण की. वहीं 17 नवबंर को विभागों का बंटवारा किया गया, लेकिन नीतीश सरकार का विवादों से दामन नहीं छूट रहा. वहीं भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विरोधी दलों के निशाने पर आने वाले शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
डॉ. मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. अशोक चौधरी फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं है. वहीं विभाग का प्रभार ग्रहण करने पहुंचे मंत्री से मिलने के लिए प्रधान सचिव संजीव कुमार और शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी शुभकामनाएं देने पहुंचे.