बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरुण कुमार सिंह बने बिहार के नए मुख्य सचिव, चैतन्य प्रसाद को मिला गृह विभाग का जिम्मा

मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेर-बदल किया है. 8 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गयी. मुख्य सचिव दीपक कुमार के स्थान पर 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्ति किया गया है.

अरुण कुमार सिंह
अरुण कुमार सिंह

By

Published : Feb 28, 2021, 1:17 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 8 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें बिहार के विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्ति किया है. 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह का कार्यकाल 30 अगस्त 2021 तक है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं इन्होंने मैकेनिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. इसके पूर्व जल संसाधन, भवन निर्माण और पथ निर्माण जैसे बड़े विभागों में अपना योगदान दे चुके हैं. वह 2 सितंबर 2019 से बिहार के विकास आयुक्त बनाये गये थे.

चैतन्य प्रसाद गृह विभाग के प्रधान सचिव नियुक्ति
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को राज्य का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया. सुभानी नवंबर 2015 से गिरी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सुबहानी के पास निगरानी विभाग और बिपार्ड की जिम्मेवारी रहेगी. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को गृह विभाग के प्रधान सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया. प्रसाद के पास निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध के प्रधान सचिव की भी जिम्मेवारी रहेगी.

संजीव हंस जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार
ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को अगले आदेश तक जल संसाधन विभाग के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया. परमार के पास कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया. मल्ल के पास पर्यटन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

ये भी पढ़ें-बिहार में प्रशासनिक फेरबदल, 1 IAS और 8 BPS का तबादला

वित्त विभाग के सचिव बनाये गये प्रेम सिंह मीणा

प्रेम सिंह मीणा को हस्तांतरित करते हुए वित्त विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. वित्त विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को स्थानांतरित करते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया और उनके पास महादलित विकास मिशन के कार्यपालक पदाधिकारी की भी जिम्मेवारी रहेगी.

सेवा विस्तार पर थे दीपक कुमार
बता दें कि अभी तक बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार थे. जोकि एक वर्षों से सेवा विस्तार पर थे. बिहार सरकार ने दीपक कुमार के सेवा विस्तार के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. लेकिन, अरूण कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाये जाने पर सेवा विस्तार के कयास अब समाप्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details