बिहार

bihar

ETV Bharat / state

World Volleyball Championship 2023: बिहार के अनुज और सुशांत का भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में हुआ चयन

बिहार के अनुज कुमार सिंह और सुशांत सिंह का वर्ल्ड वॉलीबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है. दोनों अगस्त में अर्जेन्टीना में होने वाले वर्ल्ड वॉलीबाल चैम्पियनशिप 2023 में देश और राज्य का नाम रौसन करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अनुज कुमार सिंह और सुशांत सिंह
अनुज कुमार सिंह और सुशांत सिंह

By

Published : Jul 4, 2023, 12:39 PM IST

पटना: बिहार के खिलाड़ी लगातार हर खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने को लेकर हर संभव मदद की जा रही है. जिसका नतीजा लगातार देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में राज्य के दो प्रतिभवान वॉलीबाल खिलाड़ी अनुज कुमार सिंह और सुशांत सिंह अगस्त में अर्जेन्टीना में होने वाले वर्ल्ड वॉलीबाल चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेनेवाली भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित हुए हैं.

पढ़ें-Patna News: स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में बिहार के खिलाड़ी ने दी पाकिस्तान को पटखनी, जीता कांस्य पदक

अंडर19 राष्ट्रीय वॉलीबाल टीम में चयन: इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि 30 जून और 1 जुलाई को भारतीय खेल प्राधिकरण के बंगलुरु प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर अंडर19 राष्ट्रीय वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा था. इसमें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर बिहार के दो प्रतिभावान खिलाड़ी अनुज कुमार सिंह और सुशांत सिंह का चयन हुआ है. जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है.

"इस साल वर्ल्ड वॉलीबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में दो बिहार के खिलाड़ी का चयन किया गया है. इनका चयन 30 जून और 1 जुलाई को भारतीय खेल प्राधिकरण के बंगलुरु प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर अंडर19 राष्ट्रीय वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है." -रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

वर्ल्ड वॉलीबाल चैम्पियनशिप में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व: उन्होंने आगे कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर से चयनित खिलाड़ी अगस्त महीने में अर्जेन्टीना में होने वाले वर्ल्ड वॉलीबाल चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. पूरा यकीन है कि बिहार के दोनों प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जरूर चुने जाएंगे और बिहार का नाम रोशन करेंगे आगे कहा कि अनुज और सुशांत को राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में चयन से ना सिर्फ बिहार गौरवान्वित हुआ है. यहां के दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी ऊंचा हुआ है और उन्हें अपनी विधा में बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.

खिलाड़ियों को बधाई संदेश: बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण यहां के खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास और सहयोग कर रहा है. जिसके परिणामस्वरूप आज बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चुने जा रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं. बिहार के दोनों लाल के राष्ट्रीय वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर में चयनित होने पर चारो तरफ से बधाई मैसेज दिया जा रहा है. प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय तथा अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर ने दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details